उदाकिशुनगंज मानसून की बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दिया बारिश ने जगह-जगह जलमग्न कर दिया नगर परिषद जलमग्न होने का कारण नाले नही रहना है चुनाव में बड़े-बड़े वादा करने वाले नेता अब चुप्पी साधे हुए है।

जलजमाव से आम राहगीर सहित नगरवासी की मुश्किल बढा दी, बाजार दुर्गा मंदिर के समीप जलजमाव और गड्रा के कारण दुर्घटना का खतरा बढ गया है मूर्ख मार्ग से लेकर गली में भी जल जमाव हो गया है
नगर परिषद क्षेत्र की स्थिति

रे आप भी परेशान हो गये है मिट्टी धुल से तो चिंता मत कीजिए अब आपके गली घर के बाहर मुफ्त में कीचड का स्पा खुल गया है पैदल चलना है?