न्यूज डेस्क। दिल्ली
खुशखबरी जिलावासी के लिए : मधेपुरा के आलमनगर से जदयू विधायक सह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज-पुरैनी-चौसा-नवगछिया तक बड़ी रेल लाइन, बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज-आलमनगर-बक्तियारपुर तक बड़ी रेल लाइन, बिहारीगंज से बनमनखी-मुरलीगंज-मधेपुरा-सहरसा-मानसी-खगड़िया-बेगूसराय-बरौनी-मोकामा-बाढ़-बख्तियारपुर तथा पटना जंक्शन तक इंटरसिटी चलाने की मांग की। रेल मंत्री ने मांग पुरा करने का आश्वासन दिया।