उदाकिशुनगंज Mdpteznews
अनुमंडल पुलिस कार्यालय उदाकिशुनगंज में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सक्रिय अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया। परंतु दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर और तेज गति से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया, पुलिस के द्वारा दोनों व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया, पकड़ाए गए व्यक्ति के पास चोरी का बाईक, डिक्की का लॉक तोड़ने वाला लोहे का टी चाभी, 2 मोबाइल, 1 छोटा मोबाइल का बैटरी, एक बैंक पासबुक, ब्ल्यू रंग का हैंड बैग सहित 4620 रुपया नगद बरामद किया गया, पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार यादव, दूसरा ने अपना नाम रवि कुमार यादव घर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के ज़ोबरगंज नयाटोला वार्ड नंबर एक बताया, कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया। दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिपिता भी स्वीकार किया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।