MTN( उदाकिशुनगंज )(मधेपुरा)पूर्व राज्यसभा भाजपा सांसद ,एस आईएस के निदेशक व एसीएफएल के संस्थापक रवींद्र किशोर सिन्हा के 73 वे जन्मदिन पर रविवार को उदाकिशुनगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । एसीएफएल संस्था बिहार की एक मात्र आरबीआई से मान्यता प्राप्त माइक्रो फ़ाइनेंस संस्था है। जिसमें महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए लघु ऋण मुहैया कर उन्हें स्वावलंबी बनाती है।एसीएफएल के सीईओ ज्ञानमोहन कुमार के पहल पर उदाकिशुनगंज स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक लाभार्थियों को चिकित्सक द्वारा मुफ़्त सलाह व दवा उपलब्ध कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य अतिथि डॉ भानु प्रताप, डॉ सबीता कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कमलदेव यादव,बीएम पप्पू कुमार द्वारा केक काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ भानु प्रताप ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने से लोगों की बीमारियों के कारण का पता चलता है। जिससे उनका उचित समय उपचार कर उनकी जान बचाई जा सकती है।मौके पर संस्था के संचालक धनंजय कुमार पूर्वे, अन्नु देवी समेत सभी एसीएफएल कर्मी मौजूद थे।