प्रिंस कुमार मिट्ठू। MTN
उदाकिशुनगंज ।थाना क्षेत्र के बीसबारी पंचायत के झंझरी वार्ड नंबर बारह निवासी पैंतालीस वर्षीय मो फारुख की बुधवार को हुई हत्या का मामला परिवार वाले पुरानी दुस्मनी को जोड़ रहे हैं। थाना क्षेत्र के झंझरी निवासी मो फारुख ऊर्फ भरखु की हत्या बुधबार सुबह समय आठ बजे कर दी गई।सुबह आठ बजे के क़रीब मो सुऐब के साथ धान फसल देखने के बाद मचान पर बैठे थे।उसी दौरान गोली मार दी गई। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, डी एस पी अविनाश कुमार, पहुंच घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कि।डॉग स्क्वायड के साथ सहरसा से पहुंचे एफ एस एल की टीम के द्वारा भी जांच पड़ताल की गई।तथा कुछ नमूने इक्कठे कर साथ ले गई।घटना के बाद से मृतक फारुख के परिवार में हाहाकार मच गया,फारुख की मां,पत्नी,एवम पुत्र खुले तौर गांव के ही छः लोगों का नाम लेकर कह रहे हैं।वही सब लोगों ने पुरानी दुश्मनी मेरे पति को मारा है।घटना के फौरन बाद थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा के द्वारा छापामारी भी की गई लेकिन फारुख के परिवार बालों के द्वारा बताए गए सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गए।वैसे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा है।दुश्मनी का कारण सामने आ रहा है।वर्ष 2017में फारुख अपने मामा के पोखर झझरी में मछली पालन किया था। जिसे गांव के ही फूलो खां, लालू खां सहित छः लोगों ने कई बार से रात में मछली मार लेता था।वहीं वर्ष 2019 में लड्डू खां की हत्या में फारुख को आरोपित बनाया गया था।जिसमे छः माह जेल में रहने के बाद बेल पर बाहर आया था। मृतक फारुख की मां अमीना खातून, पत्नी इशरत खातून,पुत्र मो सोहेल, मो तुफेल,पुत्री अफरीन खातून ने खुले शब्दों में आरोप लगाया है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर ही मो फारुख की हत्या की गई है।शव के पहुंचते ही परिवार कोहराम मचा हुआ है।पोस्टमार्टम से शव के घर पहुंचते ही टोले मोहल्ले में सन्नाटा छा गया है।तथा परिवार में हाहाकार मच गया, फारूक की पत्नी इशरत खातून की स्थिति नाजुक बनी हुई है कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है रह-रह कर बेहोश हो जाती है जिसे महिलाओं के द्वारा होश में लाया जाता है । थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने कहा कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है वैसे अपराधियों के ठिकाने पर लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।