बिजली विभाग ने विद्युत विपत्र सुधार के लिए लगाया शिविर

,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बीड़ी रणपाल पंचायत के दबैल में बुधवार को विद्युत विपत्र सुधार एवं विपत्र कलेक्शन संबंधित शिविर का आयोजन किया गया. कनीय विद्युत अभियंता हरिश्चंद्र कुमार के नेतृत्व में लगाए गये शिविर में विधुत विपत्र सुधार से संबंधित विपत्र सुधार,ओवर बिलिंग, बिल चालू,बिल जमा नहीं होने से संबंधित शिविर लगाया गया था. जेई ने बताया कि शिविर में 23 उपभोक्ताओं का विपत्र सुधार एवं 1.3 लाख राजस्व की वसुली की गई. उन्होंने कहा कि लगातार गांव – गांव में सुधार शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें बिजली बिल ज्यादा आने की ज्यादा शिकायत रहती है. शिविर में आए आवेदन का निष्पादन मौके पर ही ऑन द स्पॉट किया गया. वही कुछ का निष्पादन 10 दिनों के अंदर हो जाने का भरोसा कनीय अभियंता ने दिया. मौके पर सुपरवाइजर राजा राय,राहुल कुमार, मो. अंसारुल खान, मो. केताबुल खान,राज कुमार साह,राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply