mdpteznewsl
जिले के रुपौली के नव निर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगो से किया मुलाकात बता दे कि
मुहर्रम पर्व के दौरान बी कोठी प्रखंड के बड़हरा, रघुवंशनगर, महिखंड, बिरनिया चौक, चिकनी गांवों का दौरा किया, उसके बाद भवानीपुर प्रखंड के भंगडा, शहीदगंज, लतामबाड़ी, रोशनगंज, भुरकुंडा, जावे, कुशहा के साथ साथ रूपौली प्रखंड के बेला गांव का दौरा कर मुहर्रम के मौके पर कर्बला में शहीदों को याद किया, नव निर्वाचित विधायक को अपने बीच में पाकर जनता में काफी उत्साह देखा गया, लोग उनसे क्षेत्र की कई सारी समस्याओं से भी अवगत कराया और जल्द निराकरण करने की मांग किया, लोगों ने कहा कि पिछले 25 वर्षों के इतिहास में पहली वार किसी विधायक ने मुहर्रम जैसे शहादत के मौके पर हमलोगों के साथ शरीक हुए हैं, इस उपकार को हमसभी कभी नहीं भूलेंगे।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक शंकर सिंह के साथ भवानीपुर नगर पंचायत के पार्षद मनीष प्रसाद, पार्षद मनीष कुमार, रिक्की महतो, चंदन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे