पूणिंया ब्यूरो
पूणिॅया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सिवान सारण जिले के महादलित, मुसहर परिवार, गरीब, मजदूर, भूमिहीन के जहरीली शराब पीने से मौत हुए परिवार के आश्रितों से मिल कर प्रति परिवार (10,000) दस हजार रुपए तत्काल आर्थिक मदद दी। सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि तमिलनाडू और केरल सरकार की तरह शराब बिक्री की जाय। सारे बड़े ऑफिसर नेता बड़े सफेद पोश सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा काली कमाई करने हेतु देशी कच्ची शराब, विदेशी शराब, गांजा, स्मैक कारोबार फल फूल रहा है। हमे समाज को भी नशा के विरुद्ध जागरूकता लाने होंगे। आखिर कब तक बिहार में जहरीली शराब पीने से गरीबों, दलितों, मजदूरों की मौत होती रहेगी। सरकारी स्कूलों में भी नशा के विरुद्ध कुरीतियों के खिलाफ कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए। स्व कर्पूरी ठाकुर ने भी शराब माफिया और बिक्री केंद्र ठेका पर संयुक्त बिहार में कमी की गई थी। प्रो चंद्र भानु यादव पूर्व सरपंच समाजवादी चिंतक बी कोठी प्रखंड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने गरीब, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित, अति पिछड़े, मुसलमान समाज के लोगों के लिए हमेशा सेवा करते रहते हैं। यथा शक्ति आर्थिक मदद भी करते रहते हैं। उनके इन कार्य की जितनी भी सराहना की जाएगी वह अपने में आप कम होगी।