अवैध आग्नेयास्त्र एवं चाकू के साथ चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली एवं एक तेज धारदार चाकू बरामद किया

https://www.facebook.com/share/v/2t8ezqYqwnKVY8Ji

देखे

मधेपूरा ।ब्यूरो

मधेपुरा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा आगामी दूर्गा पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता, आसूचना संकलन एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेन्दु कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मधेपुरा रैंक प्वाईन्ट पर 5-6 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेन्दु कुमार, पीएसआई संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, रवि रंजन कुमार, नीरज कुमार को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुँचकर घेराबंदी कर सुपौल के छातापुर निवासी सहदेव शर्मा के पुत्र अरूण शर्मा, सहरसा के हटिया गाछी निवासी संतोष स्वर्णकार के पुत्र उमेश कुमार एवं मधेपुरा के मस्जिद चौक निवासी मोहम्मद अनवर के पुत्र मोहम्मद कमरान को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये। पकड़ाये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली एवं एक तेज धारदार चाकू बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पकड़ाये तीनों अपराधकर्मी से पूछताछ करने पर इन लोगों द्वारा हथियार दिखाकर लूट पाट करने एवं शहर में बीतें माह कई चेन छिनतई की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पूर्व में भी अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा चुका है। तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment