न्यूज़ टैक्स।Mdpteznews
मुख्यालय के राजनंदन कला भवन में शनिवार को एसडीएम एसजेड हसन ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य आदि ने भाग लिए। बैठक में एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी के निर्देश से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष्मान कार्ड को लेकर गंभीर है। इस मामले में जिलाधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ। आयुष्मान कार्ड बनाने के 24 से 31 जुलाई तक समय तय किया गया। प्रशासन चाहती है कि तय समय तक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए। इसमें अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बने। ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलें। अनुमंडल क्षेत्र में भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्ड बनवाने में लगा हुआ है।लगातार इसकी मोनेट रिंग हो रही है। लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई भी हो रही है। लोगों की सुविधा के खातिर नजदीक के जनवितरण प्रणाली दुकान, सरकारी स्कूल की बीएलओ, नीजी स्कूल के एक्सपर्ट, कंप्यूटर सेंटर , आंगनबाड़ी केंद्रों आदि जगहों पर व्यवस्था की गई है। जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी की सहायक को जागरूकता में लगाया गया है। जीविका दीदियां और आंगनबाड़ी सहायिका लोगों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड के बारे में बता रही है। इसमें है कि यदि लोगों में और तेजी से जागरूकता आ जाएं तो लक्ष्य की प्राप्ति हो जाएगा। सब लोग जैसे सरकारी कर्मी और अन्य संस्थाएं काम कर ही रहीं हैं। ज़रूरत इस बात की है कि काम में तेजी आए। एसडीएम ने कहा कि वह समझते हैं कि यदि जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें तो काम में तेजी आएगी। ग्रामीण स्तर लोग जनप्रतिनिधियों की बात को समझते हैं। इसलिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि इस काम में सहयोग करें। वजह कि यह आमजन के हित से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कार्ड बनाने की व्यवस्था के साथ अन्य बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काम में लगे लोगों को साफ तौर पर कह दिया गया है कि किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। इस कार्य में जो कोई लापरवाही बरतेगा उन पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई हो भी रही है। चाहे डीलर हो या आंगनबाड़ी सेविका अथवा अन्य कर्मी सबों पर कार्रवाई तय है। इस कार्य में कोई बहाना काम नहीं आने वाला है। जहां लोगों की शिकायत सामने आएगा कार्रवाई तय है। जनप्रतिनिधियों से कर्मियों को भी सहयोग देने की अपील की गई है। बैठक में मौके पर उप प्रमुख राजेश रंजन, पंचायत समिति प्रतिनिधि बादल कुमार, समिति पिंकू सिंह, अनिल पौदार, कांग्रेस नेता प्रकाश मिश्र, मुखिया बबलु दास, मुखिया मनी सहनी, शैलेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रमुख सिमा कुमारी,सरपंच कैलाश साह आदि मौजूद थे।