news dexl mTn
मैट्रिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का इन दिनों रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा रहा है। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के नाम पर छात्र – छात्राओं से अत्यधिक राशि की वसूली की जा रही है। यहां के सहायक शिक्षक अमरदीप कुमार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराई को कमाने का जरिया बना लिए है। छात्र-छात्राएं ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के नाम पर प्रत्येक छात्र – छात्राओं से 500 से 460 रू वसूले जा रहे हैं। जबकि बिहार बोर्ड द्वारा वाजिब फीस 320 रु ही निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद भी यहां के शिक्षक नियम को ताक पर रखकर छात्र – छात्राओं से अवैध वसूली कर रहे हैं।यहां एक बच्चे से नाजायज राशि वसूला जा रहा है। बताया गया कि इस बार इस स्कूल से 500 से अधिक नियमित बच्चे हैं, जिन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। दर्जनों छात्र – छात्राओं ने मीडिया के कैमरे के सामने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए 460रू लिया जा रहा है। 410 लेने का कोई रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि अन्य स्कूलों में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का काफी कम पैसे लिए जा रहे हैं। कुछ लोगों कहना है कि बिना हेडमास्टर की अनुमति से कोई भी शिक्षक नाजायज राशि विद्यार्थियों से नहीं वसूल सकते हैं। सभी की इसमें मिली भगत है। ऊपर से नीचे तक सभी को पैसा पहुंचाया जाता है।
इस मामले को लेकर शिक्षा समिति के सदस्य मिथिलेश राम उसने बताया कि हमे जानकारी मिली तो हम स्कूल पर जाकर जानकारी लेना चाहा तो उसी क्रम में शिक्षक अमरदीप कुमार मेरें साथ मारपीट किया इस मामले को लेकर मिथिलेश कुमार जिला परिषद प्रतिनिधि अजय कुमार शंकर सहित कई गण मान लोग धरना पर बैठ गए