सदर अस्पताल के जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यलय में हुई लाखों की चोरी,

अस्पताल के स्वास्थ्य समिति के डीपीएम चेंबर सहित अन्य दो कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाया करीब चार लाख रुपए का समान

न्यूज डेस्क

https://youtube.com/@mdpteznews?si=9QIdfEUtcPrxXvPP

सब्सक्राइब Mdpteznews 👆

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की गुरुवार के देर रात चोरों ने सदर अस्पताल के स्वास्थ्य समिति कार्यालय को अपना निशाना बना कर कम्प्यूटर सहित डीविआर सहित हार्ड डिस्क ड्राइव एवम अलमारी में रखे रखे जरूरत समान लेकर फरार हो गए. गौरतलब हो की इससे पूर्व भी अस्पताल में छिटपुट चोरी होती रहती है लेकिन धरातल स्थिति पर इस और सदर अस्पताल प्रशासन का ध्यान नहीं है, जबकि सदर अस्पताल में रात्रि सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था है लेकिन इसके बावजूद भी सदर अस्पताल चोरों पर किसी तरह का लगाम लगाने पर विफल साबित हो रहा है.वही जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया की अनुमान तीन से चार लाख की समान की चोरी हुई है वो अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रहे है.वही इस संबंध में थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.