Mdpteznews/
डंडखोरा कटिहार — थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से मिट्टी की कटाई कर बेची जा रही है। जिसको लेकर लोगों की शिकायत लगातार खनन विभाग एवं राजस्व विभाग को की जाती रही है ।इसी के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई कर ईंट भट्ठा एवं अन्यत्र ले जाने के क्रम में खनन कार्यालय द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मिट्टी से लगा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधरपेली गांव से तीन ट्रैक्टर को मिट्टी से लदा हुआ जप्त किया गया है। खान निरीक्षक द्वारा थाना में मिट्टी से लगा जब ट्रैक्टर को जमा किया गया है।साथ ही वाहन मालिक को एक लाख सात हजार तीन सौ पचास रुपये जुर्माना लगाया गया है। 30 जनवरी 2025 तक जुर्माना की राशि जमा करने का समय दिया गया है। तय सीमा के अंदर जुर्माना की राशि जमा नहीं करने के बाद खनन कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक द्वारा तीन ट्रैक्टर को मिट्टी से लदा हुआ जप्त कर थाने में जमा किया गया है। 30 जनवरी का समय देते हुए प्रत्येक ट्रैक्टर मालिक को जुर्माना लगाया गया है ।तय सीमा के अंदर जुर्माना की भुगतान करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ट्रैक्टर मालिक को ट्रैक्टर वापस कर दी जाएगी।