प्रिंस कुमार मिठू
मधेपुरा मे नशे में धुत एक सनकी युवक ने अपनी हीं कार और ट्रेक्टर में लगाई आग,मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार। दरअसल मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौक स्थित वार्ड संख्या 08 का है। जहाँ नशे मे धुत युवक ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ जमकर की मारपीट और बाद अपने कार तथा ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया, आग लगने से करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर खाक हो गई । बता दे कि आग लगने से एक ट्रैक्टर और एक कार तथा घर मे रखे अनाज,कपड़े,फर्नीचर,आदि महत्वपूर्ण कागजात तथा कई आबश्यक संपत्ति नष्ट हो गई। वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के घर में पारिवारिक विवाद होने से आग लगी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है घर में आग की लपटें देखकर लोगों ने शोर मचाया इससे आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय अग्नि शमन दस्ता को सूचित किया जिसके बाद ग्रामीण और अग्निशमन दल ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने बताया कि आग लगी की सूचना मिली है जांच के बाद अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। बाइट : पप्पू सिंह, पीड़ित परिजन।