ब्यूरो रिपोट,पूणिॅया
पूर्णियाँ। के.हाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णियाँ जिले के मरंगा वार्ड नंबर 07 के रहने वाले हिंदुस्तान अखबार के फोटोग्राफर नीलांबर यादव की शनिवार रात्रि 1:30 बजे के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीलांबर यादव शनिवार रात्रि अपने घर में सो रहे थे इसी दौरान नीलांबर यादव के पड़ोस में रहने वाले नीरज यादव उनके पुत्र निशांत यादव और उनकी पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था। लड़ाई झगड़ा सुलझाने हेतु नीलांबर यादव गया जिस दौरान नीरज यादव उनके पुत्र निशांत यादव और उनकी पत्नी एवं नीरज यादव की बेटी सहित परिवार के उन्य सदस्य नीलांबर यादव के सर पर लोहे के रड से वार किया जिसमें नीलांबर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया एवं कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई जिसे देखकर नीरज यादव का पुत्र निशांत यादव एवं नीरज यादव का पुत्र की पत्नी एवं नीरज यादव की बेटी अपना घर छोड़कर भाग गयी। वही बताया जा रहा है कि निशांत कुमार यादव अपराधी छवि का युवक है पूर्व में मुखिया हत्या मामले में भी वह जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं नीलांबर यादव की पत्नी एवं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।