ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र से गुरुवार को अपहृत हुए नौ वर्षीय बच्चे करण कुमार को कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया गया।ग्वालपाड़ा बाजार स्थित स्कूल के बाहर से नौ वर्षीय करण कुमार का अपहरण दिन के एक बजे कर लिया गया था। बताया जा रहा है।बाईक पर सवार दो बदमाशों ने अपहरण के घटना को अंजाम दिया था। मालूम हो कि ग्वालपाड़ा वार्ड नंबर छः निवासी वरुण यादव के नौ वर्षीय पुत्र करण कुमार का अपहरण बेख़ौफ़ बदमाशो के द्वारा कर लिया गया।जिसकी जानकारी ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान,एस,पी,मधेपुरा को दी गई।एस पी संदीप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे जिले के पुलिस अधिकारी को अलर्ट कर दिया।तथा एक टीम का गठन कर।छापामारी शुरू कर दिया।वहीं पुलिस दविश से घबराकर अपहर्ता ने जिले के आलमनगर बाजार गोल चौंक के पास बच्चे को छोड़ कर फरार हो गया।जानकारी मिलते ही आलमनगर थाना पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित रख बच्चे के पिता को जानकारी दी।महज अपहृत बच्चे को बरामद किया जाना प्रशाशन की बड़ी सफलता मानी जा रही है ।