सच अब आप के साथ

उदाकिशुनगंज आदर्श थाना मे पर्व शांति समिति की बैठक

न्यूज।उदाकिशुनगंज

सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीएम

उदाकिशुनगंज,आदर्श थाना मे गुरुवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई.बैठक अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया बैठक में जनप्रतिनिधि एवं सभी राजनितिक दलों के नेता सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया.बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए.उन्होंने सभी से आपसी सद्भाव और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अपील की.बैठक मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र मे किसी भी पर्व मे सभी धर्मों के लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए. सदैव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वातावरण का निर्माण वेगैर समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से संभव नहीं हो सकता है.इस सहभागिता मे आप सभी प्रशासन की मदद करते है और प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त रहती है.उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र मे शांति वयवस्था कायम रखने हेतु अपना योगदान दें.उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने हेतु असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा फेक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है.ऐसे वीडियो से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सुचना तुरंत स्थानीय थाना को दें. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व सामाजिक सद्भाव की पर्व है.इसे सभी जाति समुदाय के लोग मिलजुलकर मनाये.आगे कहा कि मोहर्रम जुलूस के लिए रूट चार्ट का पालन करना अनिवार्य होगा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए.पुलिस प्रशासन आपको हर तरह का सहयोग देने को तैयार है. जिससे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगायी जा सके.उन्होंने कहा कि शांति समिति की इस बैठक का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना है. सभी से अनुरोध किया कि वे इस दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहें.बैठक में सीओ हरिनाथ राम,बीडीओ गुलजारी पंडित पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव,भाजपा नेता अरबिंद सिंह, मंटू यादव,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जानसन दास, वार्ड पार्षद रमन यादव,नवल यादव, संतोष मंडल,अभिषेक कुमार,अन्नू देवी, कमलेश्वरी मेहता,कमरूल होदा,पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,प्रकाश मिश्र,राजेन्द्र यादव,सुरेन्द्र यादव, बबलु यादव,अयुब अली,अजय मंडल,देवनारायण राम, गजेन्द्र राम,रमन यादव, संजीव यादव, मनोज कुमार सिंह,मो. फारूक,किशोर कुमार मुन्ना,मो. सोएब,अन्नु देवी,गनगन चौधरी,मो. फिरोज,बबलु दास, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *