प्रिंस कुमार मिठू
प्रखंड क्षेत्र में कुल दूसरे दिन दो महिला सहित 16 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। दूसरे दिन पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर काफी गहमा गहमी रही।नामांकन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहा। नामांकन प्रकिया के दूसरे दिन संभावित प्रत्याशी ने नामांकन के लिए पूरी ताकत झोंक दी।गुलज़ारी पंडित के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी पंडित ने बताया कि नामांकन के लिए दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु शहजादपुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, रहटा फनहन पैक्स के लिए तुषार कुमार सहित दो, जौतेली पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, पीपरा करौती पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष रंजन यादव, रामपुर खोरा पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह सहित तीन, किशुनगंज पैक्स के लिए दो, बुधमा पैक्स के लिए चार, नयानगगर पैक्स के लिए दो अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बाराही आनंदपुरा पैक्स में निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।जांच प्रक्रिया के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को नामांकन का आखरी दिन है। संभावित प्रत्याशी वोटरों को लगे रिझाने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर दिन भर लोगों का जमावाड़ा लगा रहा। प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ दिन भर जमे रहे।