कोसी और सीमांचल क्षेत्र में नई रेल लाइन के निर्माण की जगी उम्मीद

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल निदेशालय को विस्तृत जांच का दिया आदेश

Mdpteznews/उदाकिशुनगंज

भागलपुर से भीमनगर( नेपाल बॉर्डर) भाया नवगछिया, चौसा ,उदाकिशुनगंज,मधेपुरा होते हुए 175 किलोमीटर लंबी रेल लाइन

मधेपुरा ।पूर्वोत्तर बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र में नई रेल लाइन के निर्माण की उम्मीद जगी है। इस बाबत केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच का आदेश दे दिया है।लिहाजा रेल मार्ग के लिए लंबे समय से संघर्षरत ‘सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा’ ने खुशी का इजहार किया है। बताते चलें कि सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के बैनर तले लंबे वक्त से भागलपुर से भीमनगर( नेपाल बॉर्डर) भाया नवगछिया, चौसा ,उदाकिशुनगंज,मधेपुरा होते हुए 175 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए आंदोलन किया जाता रहा है।आंदोलन के समर्थन में सांसद (राज्यसभा) प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने अपने पत्रांक- MPRS/BIH/RJD/2024- 661 दिनांक- 13.08.2024 के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर उक्त रेल लाइन के निर्माण की मांग किया था। प्रेषित पत्र में सांसद प्रोफेसर झा ने यह भी बताया था कि भागलपुर से भीमनगर (नेपाल बॉर्डर ) तक 175 किलोमीटर नई रेल लाइन बन जाने से अंग ,कोसी और सीमांचल क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र के करोड़ों लोगों तक विकास की रोशनी पहुंच सकेगी और इस पिछड़े इलाके का चहुमुखी विकास संभव होगा। सनद रहे कि प्रोफेसर झा के पत्र को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्वरित कार्यवाही का निर्देश जारी किया है। रेल मंत्री ने अपने पत्रांक- MR/A3138/2024 दिनांक – 05.12.2024 के द्वारा सूचित किया है कि भागलपुर से भीमनगर नेपाल सीमा तक नई रेल लाइन के निर्माण हेतु संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच का निर्देश दे दिया गया है। रेल मंत्री की उक्त कार्यवाही की सूचना मिलते ही सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ में खुशी व्याप्त है।

Leave a Comment