*बी कोठी, पूर्णियां! रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के महिखंड नवटोलिया गांव में दिल दहलानेवाली घटना घटी। बुधवार को दस बजे सुबह घास काटने गई नाबालिक लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों के खोजबीन के पश्चात वृहस्पतिवार के सुबह नाबालिक की लाश मकई के खेत से बरामद की गई! हत्या की खबर आग की तरह फैल गई! आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, और दोषी की पहचान कर फांसी की सजा की मांग करने लगे। उसके बाद मौके पर धमदाहा के DSP SDM और रघुवंशनगर थाने की पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम से जांच करवानी शुरू कर दी।हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही
नाबालिक बच्ची के घर पहुंची विधायक की पत्नी

रुपौली विधायक शंकर सिंह की पत्नी व जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कही कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर गिरफ्तार करें और स्पीडी ट्रायल चलाकर दरिंदों को मौत की सजा दिलवाए। विधायक की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर DM और SP से बात कर त्वरित करवाई करने का आग्रह की।