उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीपुर गांव के रहने वाले जदयू नेता गोपाल शर्मा हत्याकांड के नामजद आरोपित अंगद शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित उसी गांव का रहने वाला है। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हत्याकांड के बाद मामले को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि आलमनगर के मेहंदीपुर गांव निवासी जदयू नेता गोपाल शर्मा की अपराधियों ने दीपावली की संध्या 31 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संदर्भ में जदयू नेता के पुत्र रवि कुमार शर्मा के शिकायत आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस तक्षण कार्रवाई में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार व अन्य को शामिल किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। कार्रवाई अभियान में पुअनि सह थानाध्यक्ष आलमनगर अखिलेश कुमार, पुअनि आशुतोष त्रिपाठी, थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे।