उदाकिशुनगंज।मधेपूरा
उदाकिशुनगंज में 54.56 प्रतिशत हुआ मतदान
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)प्रखण्ड के नौ पैक्स में होने वाला मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा। मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। मंगलवार के सुबह से ही मतदान के लिए लोग लाइन में खड़े होकर अपने अपने बारी इंतजार करने लगे। खासकर महिला मतदाता में काफी उत्साह देखा गया।सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। कुल मतदाता 20 हजार 365 मतदाता थे। जिसमें 11 हजार एक सौ 22 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।पैक्स चुनाव में 54.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।पैक्स के लिए कुल 2674 में 1252 कुल 46.82 प्रतिशत, रहटा फनहन पैक्स के लिए कुल 2858 में 1059 कुल 50.97, जौतेली पैक्स के लिए कुल 2509 में 1458 कुल 58.11, नयानगर पैक्स के लिए कुल 1708 में 1011 कुल 89.19, पीपरा करौती पैक्स में कुल 2236 में 1263 कुल 56.48, बीड़ी रणपाल पैक्स में कुल 2662 में 1703 कुल 63.97, बुधमा पैक्स के लिए कुल 1403 में 809 कुल 57.66, रामपुर खोरा में कुल 1866 में 921 कुल 49.36, शाहजादपुर पैक्स में कुल 3249 में 1646 कुल 50.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटी में बंद कर दिया।शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस पदाधिकारी लगातार गस्त करते रहे