सच अब आप के साथ

पंचायतवार जनसंवाद कार्यक्रम बाढ़ और विकासात्मक कार्यों को लेकर अधिकारी करेंगे

न्यूज।डेस्क

उदाकिशुनगंज,अनुमंडलीय सभागार में  बुधवार को बाढ़ व विकासात्मक कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के साथ की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने मौजूद सभी अधिकारियों को पंचायतवार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने को कही। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। जहां अधिकारी लोगों से फीडबैक लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।यदि कोई लाभ से वंचित हैं तो उन्हें अभी तक लाभ क्यों नहीं मिला। एसडीएम ने कहा कि  पंचायत स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन जीविका के माध्यम से  किया जाना है।उक्त कार्यक्रम के निमित्त प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।यह कार्यक्रम जहां महिला ग्रुप की संख्या अधिक होगी उस स्थल का चयन कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका को प्रखंड स्तर पर बीडीओ  से समन्वय स्थापित कर रोस्टर तैयार करेंगे। वहीं बीडीओ प्रखंड स्तर पर सीओ, बीईओ, पीएचसी प्रभारी, बीपीआरओ, सीडीपीओ,बीएओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे।उसके बाद  प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के साथ संयुक्त रूप से रोस्टर तैयार कर उपलब्ध करायेंगे । जनसंवाद कार्यक्रम बरसात के मौसम को देखते हुए पंडाल के बजाय बाढ़ आश्रय स्थल या पंचायत सरकार भवन में किया जायेगा । बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ के अलावे सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *