रूपये के लेन-देन में नसबुल की हुई थी हत्या
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा):
अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी से मराठी जाने वाली नहर पर मंगलवार की देर संध्या दवा व्यवसाई मु. सबुल उर्फ नसबुल (45) की हुई हत्या मामले का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या रूपये के लेन-देन में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपितों में तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है।उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। जहां 30 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में पुरैनी थाना क्षेत्र के फुलपुर वार्ड संख्या सात के श्रीकांत साह पिता सरयुग साह,अमोद कुमार साह पिता मणिकलाल साह, आलमनगर थाना क्षेत्र के फोरसाही गांव के घनश्याम साह को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि मंगलवार की देर संध्या बेखौफ बदमाशों ने ने मु. सबुल उर्फ नसबुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाशों ने पुरैनी से कड़ामा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में बासुदेवपुर – कड़ामा के बीच बांसबाड़ी के समीप सड़क किनारे शव को फेंक कर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को सुबह में मिल पाया था। जानकारी के अनुसार आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनबाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या नौ चकरामी बासा निवासी मु.मुस्लिम के पुत्र सबुल उर्फ मु.नसबूल पुरैनी मुख्यालय के डुमरैल चौक के समीप दवा की दुकान चलाता था। वह मंगलवार की संध्या में प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहा था। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों को काफी चिंता होने लगी। रात्रि में मोबाइल के माध्यम से उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे पुलिस के माध्यम से सूचना दी गई की मु.सबूल का शव कड़ामा के मराठी नहर के समीप से बरामद की गई है। इसके बाद जहां उसके घर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह में घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटित घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि दिनांक चार दिसंबर की सुबह में मु. सबुल उर्फ नसबूल ग्राम चकरामी वासा थाना आलमनगर को अपराधकर्मियों के द्वारा रूपये की लेन-देन को लेकर पुरैनी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कड़ामा में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसके आलोक में मृतक के पुत्र मु. राहुल आलम के शिकायत आवेदन पर पुरैनी थाना में तीन नामजद व अन्य आज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुनि. राघव शरण थानाध्यक्ष पुरैनी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं। अन्य बिन्दुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी हैं। कार्रवाई अभियान में पुनि. राघव शरण थानाध्यक्ष पुरैनी
पुअनि राकेश कुमार, पुअनि कुंदन पासवान,थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे।