फरार एवं सक्रिय अपरधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एस डी पी ओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवी कुमार पासवान एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी ने थाना कांड संख्या 208/24 के प्राथमिकी आरोपित मनीष ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दी, वहीं थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार मनीष कुमार ने थाना कांड संख्या 148/24 बिनोद कुमार हत्या कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है, तथा इस अपराध के लिए अगल से अग्रतर कार्यवाही की जा रही है ।