फ्यूचर प्लान पर ‘सुपर कॉप’,रिजाइन के पीछे पीके इफेक्ट तो नहीं?आईपीएस काम्या मिश्रा के बाद पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा

पूर्णियां/उदाकिशुनगंज।

देख रहे हो न विनोद! ऐसा लग रहा है कि बिहार के कुछ सुपर कॉप अब अपने ‘फ्यूचर प्लान’ पर काम कर रहे हैं। आईपीएसकाम्या मिश्रा के बाद आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शिवदीप लांडे की हाल ही में पूर्णिया रेंज के आईजी बनाए गए थे। आईपीएस काम्या मिश्रा के बाद आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे की खबर ने हलचल मचा दी। इससे पहले आईपीएस काम्या मिश्रा ने भी इस्तीफा दिया था, जो अब तक स्वीकार नहीं हुआ है। इस स्थिति में पुलिस विभाग का रुख क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा। मगर, किसी ने भी अपने फ्यूचर प्लान का अब तक खुलासा नहीं किया है। मगर, कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को ज्वाइन कर सकते हैं। 2006 बैच के IPS शिवदीप लांडे फ्यूचर प्लान पर ‘सुपर कॉप’ मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवदीप ने स्कॉलरशिप की मदद से पढ़ाई की। बाद में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने। वैसे तो शिवदीप लांडे बिहार कैडर के अधिकारी थे, लेकिन उन्होंने कुछ समय महाराष्ट्र में भी काम किया। जब वे बिहार में एसटीएफ के एसपी थे, तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर में हो गया था। महाराष्ट्र में उन्होंने एटीएस में डीआईजी के पद तक काम किया। इसके बाद उनकी वापसी बिहार हुई। वहीं, दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात आईपीएस काम्या मिश्रा को भी बिहार में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जाना जाता था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास आउट काम्या मिश्रा ने 2019 में पहले ही अटेम्ट में यू पी एस सी क्लीयर किया था। यूपीएससी में एग्जाम में उनको 172 वां रैंक आया था। मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली काम्या को बिहार कैडर एलॉट किया गया। काम्या के पति अवधेश दीक्षित आईआईटीयन हैं और बिहार कैडर के आईपीएस हैं। उनकी पोस्टिंग फिलहाल मुजफ्फरपुर में है और 2021 में दोनों की शादी उदयपुर में हुई थी।शिवदीप लांडे और काम्या मिश्रा की बिहार में पहचान एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के तौर पर रही है। दोनों के इस्तीफे के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे सामाजिक कार्यों में रूचि लेना चाहते हैं। भविष्य में शिव लांडे क्या करेंगे, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। शिवदीप से पहले दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने भी इस्तीफा दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली प्रशांत किशोर की पार्टी से हाल में इस्तीफा देने वाले अधिकारी जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *