सच अब आप के साथ

बरसात में बिजली कटौती ने उड़ाई नींद, रात के अंधेरे मे सांप कीङा का बना रहता डर।

प्रिंस कुमार मिट्ठू। उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज में बिजली संकट को लेकर हर दिन परेशानी है। दिन हो या रात हर वक्त ट्रिपिंग हो रही है। बिजली ट्रिप की समस्या ने उपभोक्ताओं काे परेशान कर रखा है।मानसून आने पर से बिजली की आवाजाही से लोगों की समस्या बढ़ गई है। लोगों ने बढ़ते भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बरसात के मौसम मे लाइन नही रहने से सांप का डरन रहता, उपभोक्ता मनोज मोदी पंकज मोदी सचिन नंदन यादव कई उपभोक्ता बताया कि कमोबेश प्रतिदिन की स्थिति यह है कि दिन में 8 से 10 बार बिजली ट्रिप करती है। एक बार बिजली गई, तो एक घंटे दो की प्रतीक्षा आम है।कई बार मरम्मत के नाम पर चार से पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। ऐसे में उपभोक्ता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है आम तौर पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के विरूद्ध गुस्सा फूटता है। लेकिन बिजली आने के बाद टिक गई, तो सारा गुस्सा शांत हो जाता है। हालांकि नागरिक शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन समाधान के नाम पर कोई-न-कोई बहाना बना दिया जाता है। बेचारा उपभोकता -हार कर बिजली आने का बाट देखते रहती हैं।गांवों में लगातार बिजली कटौती के कारण लोग चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं। रात में बिजली कटौती से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। बिजली जाते ही मच्छरों से परेशान लोग घर बरामदे बेड पर मोबाइल की रोशनी जलाये नजर आते हैं। वहीं लोकल फाल्ट से भी लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है।मुख्यमंत्री का आदेश है कि बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए, क्षेत्रीय विद्युतकर्मियों से पूछिए तो वह कहते हैं कि ऊपर से कटौती हो रही है। बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई है।बिजली कटौती के संबंध में कनीय अभियंता अनिरुद्ध कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाता है तो सबसे पहले फोन लगता नहीं है यदि फोन लगा भी जाता है तो वे फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है,बिहारीगंज लाइनमेंन के मोबाइल फोन पर जब संपर्क साधने की कोशिश की जाती है तो उनका मोबाइल हर वक्त बिजी ही आता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *