सच अब आप के साथ

बिना निबंधन नर्सिंग होम जांच लैब अल्ट्रासाउंड सहित एक्स रे संस्थाओं की भरमार,नही होता जांच

बेखौफ हो रहा नर्सिंग होम जांच लैब अल्ट्रासाउंड सहित एक्स रे संचालन, कार्रवाई नहीं होने से बढ़ा मन

अस्पताल कर्मियों के मिलीभगत और कमिशन की सेंटिंग के बल फल फूल रहा है नर्सिंग होम।

न्यूज डेस्क।प्रिंस कुमार मिट्ठू

जिला के उदाकिशुनगंज मुख्यालय सहित बिहारीगंज पूरैनी प्रखंड में बिना निबंधन नर्सिंग होम जांच लैब अल्ट्रासाउंड सहित एक्स रै संस्थाओं की भरमार है जबकि कार्रवाई को ले विभाग लगातार पत्राचार करता रहा है उसके बाद भी छापेमारी नहीं होती है, जिससे संचालक गरीब लोगों का आर्थिक शोषण किया जाता है, इससे साफ जाहिर होता है सैयां भइले कोतवाल तो डर काहे,सूत्र बताते है कि पीएचसी के आस-पास गैर निबंधन पैथोलॉजी लब अल्ट्रासाऊंड संचालित कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं जानकारी के अनुसार सत्या लैब व एक दो पंजीकृत बताया जा रहा है इसी तरह दर्जन भर नीजी अस्पताल अल्ट्रासाउंड एक्सरे घर जांच लैब धड़ल्ले से संचालन हो रहा है उदाकिशुनगंज रहटा पेट्रोल पास सहित जगह-जगह बिना निबंधन और प्रशासनिक अनुमति के फर्जी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर और जांच घरों एक्स रे की भरमार है। ऐसे नहीं है कि स्थानीय चिकित्सा प्रभारी को इसकी जानकारी नहीं है। मगर जानकारी के बावजूद वे ऐसे मामलों में कार्रवाही नहीं की जाती है बताया जाता है कि अस्पताल कर्मियों के मिलीभगत और कमिशन की सेंटिंग के बल पर मुख्यालय में ऐसे अवैध संस्थाओं का संचालन हो रहा है। जिसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है।दलालों अस्पताल कर्मी के साथ बैठकर गरीब लोगों को बहला फुसलाकर कर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा कर अपनी कमाई कर लेते हैं और गरीब लोग को शोषण के लिए छोड़ दिया जाता है,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *