मधेपुरा: उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन का बुकिंग शुरू

:जलपाईगुड़ी से 24 जून को खुलेगी एवं 2 जुलाई को वापस लौटेगी

:ट्रेन में शाकाहारी भोजन, एसी और नॉन एसी होटल एवं बस की सुविधा दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट -प्रिंस कुमार मिट्ठू

आईआरसीटीसी ने उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन का यात्रा पैकेज जारी किया है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 24 जून को खुलेगी एवं 2 जुलाई को वापस लौटेगी।आईआरसीटीसी की ओर से चलाई जा रही इस ट्रेन में 24 जून को न्यू जलपाईगुड़ी- किशनगंज-मालदा टाउन-बरहरवा-साहिबगंज- कहलगांव-भागलपुर- जमालपुर-किऊल-पटना स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। यात्रा पैकेज के तहत बुकिंग करा कर श्रद्धालु उत्तर भारत एवं अयोध्या के रामलला के दर्शन के अलावे माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन एवं अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन कर सकेंगे। इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति यात्री 17,900 रुपए किराया लगेगा। वहीं गर्मी को देखते हुए कंफर्ट कैटेगरी के पैकेज के तहत 29,500 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। इस ट्रेन में शाकाहारी भोजन, एसी और नॉन एसी होटल एवं बस की सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मी भी होंगे। इस बात की जानकारी शुक्रवार को मधेपुरा में आयोजित प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के के सुपरवाइजर सौरभ चटर्जी एवं टूरिज्म मॉनिटर श्याम प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन की यह यात्रा ट्रेन आठ रात और 9 दिनों की होगी। इस ट्रेन में 11 स्लीपर और एक पैंटी कार का कोच रहेगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपनी बुकिंग करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 10 लोगों के समूह में एक साथ बुकिंग करने पर प्रत्येक यात्री को 500 की छूट मिलेगी। मधेपुरा के इच्छुक लोग भारत गौरव ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं। इच्छुक यात्री अपना बुकिंग यात्री अपना बुकिंग भागलपुर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशन पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर के करा सकते हैं।