मधेपुरा में नाबालिग का अपहरण कर दो लाख रुपये की डिमांड करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, अपहृत भी सकुशल हुआ बरामद।

1_MDP। सिनियर ऐडिटर। कौनेन बसील

मधेपुरा में नाबालिग का अपहरण कर दो लाख रुपये की डिमांड करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, अपहृत को भी पुलिस ने किया सकुशल बरामद। दरअसल मधेपुरा पुलिस ने फिरौती हेतु अपहरण की घटना का त्वरित गति से उद्भेदन करते हुये घटना के महज छः घंटे के भीतर हीं अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 10 सितंबर को पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 निवासी छतीश पंडित ने अपने पोते की अपहरण हो जाने की शिकायत पुरैनी थाना में दर्ज करवाई थी तथा यह भी बताया गया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा दो लाख रुपये फिरौती की डिमांड की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आलोक में पुरैनी थाना में मामला दर्ज किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप सिंह द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पुरैनी राघव शरण के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित गति से घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर पुरैनी निवासी दिनेश सहनी के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया। अमित के द्वारा घटना कारित करने की बात को स्वीकार किया गया तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। उसके बताये अनुसार निशानदेही स्थानों से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी पुरैनी निवासी यदुनंदन सहनी के पुत्र विजय कुमार सहनी,गणेशपुर निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र मेघो पासवान एवं पुरैनी निवासी दिलीप राम के पुत्र मुन्ना कुमार को लूटे गये बाईक एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मेघो पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द अन्य अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बाइट : संदीप सिंह, एसपी मधेपुरा

Leave a Comment