:
फूलौत गांव के हीं है सभी साजिश कर्ता अपराधी
उदाकिशुनगंज।मधेपूरा
फूलौत के मयंक अपहरण कांड का परत दर परत खुल रहा है राज, गांव के हीं एक पिंकी देवी नामक महिला की थी अहम भूमिका मासूम मयंक की फिरौती को लेकर रची गई थी अहम साजिश। दरअसल मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चे की हुई अपरहण मामले में एक महिला सूत्रधार सहित 5 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है बताया जा रहा है कि इस साजिश में करीब 10 लोग शामिल है। बता दें कि घटना धनतेरस के दिन अहले सुबह कड़ामा/ सपरदह के बीच एनएच 106 पर हुई थी स्कूली बस रुकवा कर अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम, हालांकि मधेपुरा पुलिस ने घटना के महज 7 घंटों में हीं अपराधियों की चुनौती स्वीकार कर मासूम को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा गांव से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आठ वर्षीय मासूम का अपहरण मामले में मधेपुरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज सात घंटे में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिगहा गांव से सकुशल बरामद कर अपराधियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया। जिसमें पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और जेल भेजने तैयारी चल रही है। इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि फुलौत थाना क्षेत्र फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 6 के राकेश कुमार के आठ वर्षीय पूत्र मयंक रंजन का कड़ामा/ सपरदह पथ एनएच 106 से स्कूली बस को हाईजैक कर ड्राइवर को हथियार के बल पर मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की घटना सुनते ही मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम गठित कर अपहृत मासूम बच्चे मयंक रंजन को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिगहा गांव से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण मामले में महिला सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फुलौत गांव के राजा यादव, अमर चौधरी, जीतन चौधरी, परमजीत चौधरी एवं पिंकी देवी शामिल है पुलिस ने गिरफ्तार पिंकी देवी के पास से दो देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के अलावे 1 बाइक एवं 5 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। दरअसल अपहृत मयंक रंजन के दादा मनीलाल साह ने पुरैनी थाने में अपहरण का केस दर्ज कर बच्चे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। केस दर्ज होने के बाद मधेपुरा पुलिस हरकत में आकर मासूम स्कूली बच्चे को महज सात घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। छापेमारी टीम में शामिल पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण, आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय,फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल सहित सभी थाने के पुलिस जवान शामिल थे।