ब्यूरो रिपोर्ट। उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा पंचायत में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक का माहौल व्यपात है. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. जहां घटना की सूचना पाकर उदाकिशुनगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है. मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार की महिला का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. इधर मृतका के परिजनों ने इस मामले में पंचायत की मुखिया नुसरत प्रवीण के पति मो सद्दाम और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. परिजनों ने बताया कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी. जब उसका शव बरामद किया गया तो वह घर के अंदर फंदे से लटका हुआ था, लेकिन उसका घुटना जमीन से सटा हुआ था और घर का दरवाजा बाहर से बंद था. बताया जाता है कि मृतक के पति रौशन यादव और मुखिया प्रतिनिधि मो सद्दाम के बीच किसी बात को लेकर पुर्व से विवाद चल रहा था. जहां मृतका के पति रौशन यादव और आरोपी मो सद्दाम के बीच 10 दिन पहले भी किसी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई थी. वही मुखिया द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया था. विवाद को लेकर पुलिस ने रौशन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल रौशन यादव न्यायिक हिरासत में है. इसी दौरान शुक्रवार की देर रात्रि रौशन यादव की पत्नी की संदिग्ध मौत से मामला और पेचीदा हो गया है. वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुट गई है.मुखिया पति मोहम्मद सद्दाम फरार :मृतका के परिजनों ने इस मामले में पंचायत की मुखिया नुसरत प्रवीण के पति मो सद्दाम और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ही मुखिया पति फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा मुझे फसाया जा रहा है : मुखिया पति मो सदद्दाम ने बताया कि राजनीति के तहत विरोधी द्वारा मुझे फंसाया जा रहा है. हमलोग अल्पसंख्यक हैं. कुछ लोग मुझे फसाने की गहरी साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मुखिया प्रतिनिधि होने के नाते सभी लोगों से जुड़कर रहते हैं. मुखिया बनने के बाद कुछ लोगों को हम से जलन हो रहा है.घटना स्थल से एफएसएल की टीम जुटा रही वैज्ञानिक सबूत :पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटाए जा सकें. मामले को लेकर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.