संवाददाता सूरज सिंह पुरैनी
तीन दिन से रूक-रूक के हो रही बे मौसम बारिश के पानी से पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के गली-मुहल्ले के सड़कों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे बाजार जाने वाले राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पुरैनी मुख्यालय के निषाद चौक बिषहरी स्थान समेत गणेशपुर से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क बिषहरी स्थान से आगे अवधेश मंडल के घर के समीप झमाझम बारिश के पानी से जल-जमाव का नजारा देखने को मिल रहा है, आवाजाही करने वाले राहगीर घुटनों भर गंदा पानी पार करके बाजार जाने को मजबूर हैं, साथ ही वार्ड न0, 9 में मनोज राय के घर से लेकर मंटू यादव के घर के समीप बारिश की पानी से जलजमाव हो गई है, जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की-फुल्की बारिश होने से भी सड़क पानी में तब्दील हो जाती है, इस ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है, मानसून के समय वर्षों से जल-जमाव के समस्या से जूझ रहे वहां मौजूद ग्रामीण राहुल कुमार पोद्दार ने बताया कि इलेक्शन आने के वक्त मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने के नाम पर वोट मांग लेते हैं और जीत भी जाते हैं, जीतने के बाद कोई देखने तक नहीं आते हैं समस्या जस का तस बन रहता है, मानसून आने से पहले अगर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो आवाजाही करने वाले राहगीरों व गणेशपुर पंचायत वासियों को इससे अधिक जल-जामव की समस्या से जूझना पड़ेगा, साथ ही गणेशपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि व पुरैनी पंचायत के जनप्रतिनिधि से अपील करते हैं इस समस्या से यती शीघ्र निजात दिलाने का काम करें नहीं तो बारिश के पानी से हुई जल-जमाव की गंदे पानी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का डर रहता है, नाली का निर्माण होने के बाद जल-जमाव की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सकता है, साथी उन्होंने कहा कि गणेशपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि व पुरैनी पंचायत के जनप्रतिनिधियों इस ओर ध्यान देना चाहिए ,