क
संवाददाता कन्हैया महाराज
आलमनगर मधेपुरा आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रोशन ने रक्तदान करके पंचायत के तमाम मतदाताओं का दिल जीता। वही इस दौरान मुखिया राजेश कुमार रोशन ने बताया कि कुछ दिन पहले खापुर पंचायत निवास चंद्रशेखर शर्मा का साला का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था जो काफी घायल था उनको ब्लड की आवश्यकता पड़ी इसकी जानकारी मुखिया राजेश कुमार रोशन को मिला उन्होंने बोला रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। हम रक्तदान करेंगे जिससे कि उसकी जान बच जाए। उन्होंने 6 यूनिट ब्लड देकर प्रखंड वासियों का दिल जीता।