सच अब आप के साथ

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की हुई जीत।

MTN।पूणिॅया

। रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने NDA से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती को हराकर रूपौली उपचुनाव जीत लिया है। उपचुनाव में न सिर्फ जदयू बल्कि एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी। सीएम, दो डिप्टी सीएम, दर्जनों मंत्री, विधायक और MLC महीने भर कैंप करते रहे। सीएम नीतीश कुमार ने आखिर में खुद मोर्चा संभाला और जनसभा करने पहुंचे, बावजूद इसके एनडीए के कलाधर मंडल की उपचुनाव में बुरी तरह हार हुई। उपचुनाव में जदयू की हार का सबसे बड़ा कारण बेहतर कैंडिडेट का सलेक्शन न हो पाना भी रहा, जिस वजह से एनडीए के कोर वोटरों ने वोटिंग से दूरी बना ली। 2020 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग का फीसद 60.59 था। जो उपचुनाव में 54.52 फीसद पर ही सिमट गया। वोटिंग प्रतिशत में 7 फीसदी की कमी आई। इन्हीं वोटरों ने बाजी पलटी जबकि इसका फायदा निर्दलीय प्रत्याशी को सीधे तौर पर हुआ जबकि एनडीए के कलाधर मंडल और बीमा भारती दोनों गंगोता जाति से रहे। दोनों ने एक दूसरे के वोटों में सेंध लगाई। इससे शंकर सिंह की जीत की राह और आसान हो गई। जबकि राजपूत जाति से आने वाले निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह राजपूत और स्वर्ण के 25 हजार वोटर सुरक्षित रखने में सफल रहे। जबकि शंकर सिंह, बीमा और कलाधर मंडल के गंगोता औरमुस्लिम वोटरों में भी सेंधमारी करने में सफल रहे, जो उनकी जीत का कारण रहा। एनडीए के प्रत्याशी कलाधर मंडल को कुल मत 59,824 प्राप्त हुए नहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती को कुल 30,619 मत प्राप्त हुए वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कैंची का धार दिखाते हुए 68,070 मत प्राप्त किया इस तरह एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8,246 एवं रजत प्रत्याशी बीमा भारती को 37,451 मतों से हराकर विजय बने।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *