व्यवसाई से दो लाख की छिनतई पुलिसया कार्रवाईनही होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा

उदाकिशुनगंज। MTN

उदाकिशुनगंज में लूट और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस बस एफआईआर दर्ज कर मामले की कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं कई मामलों में पुलिस एफआईआर करने के बाद पीड़ित को समझा-बुझाकर थाना से ही लौटा दे रही है।समय रहते कार्रवाई नही होने से  अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। लूट और छिनतई की बढ़ रही घटनाओं को लेकर नप में भय का माहौल है। बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।ताजा मामल गुरुवार का है बंधन बैंक के समीप  बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसाई से दो लाख चार हजार रुपए की छिनतई कर फरार हो गया। बाईक सवार बदमाश रूपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया। सूचना पर  पुलिस अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने रूपया छिनतई करने वालों का जल्द पता लगाने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज बाजार स्थित कपड़ा व्यवसाई गोपाल केजरीवाल के पास से रूपया भरा थैला लेकर फरार हो गया। बताया गया है कि व्यव्साई उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से रूपया निकासी कर लौट रहे थे। रास्ते में उसे बंधन बैंक में भी कुछ काम था। इस वजह से वह बंधन बैंक की शाखा पहुंचे। वहां बैंक शाखा की पहली सीढ़ी पर चढ़ ही रहे थे कि उच्चके रूपया से भरा थैला लेकर फरार हो गया। उच्चके बाइक पर सवार थे जो बंधन बैंक के आगे दुर्गा स्थान की गली होकर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित द्वारा शोर मचाया गया ‌ जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस मामला में छापेमारी का दावा कर रही है।

Leave a Comment