घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट
उदाकिशुनगंज।
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ग्वालपाड़ा थाना को दी। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, एस आई शिवकुमार यादव, एस आई दुर्गेश कुमार, पीटीसी ब्रजेश कुमार, सहित अन्य चौकीदार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अनुसार मृतक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो कला निवासी सुबोध मंडल का 34वर्षीय लड़का अमरनाथ मण्डल है,घटनास्थल पर एस डी पी ओ अविनाश कुमार, एवम् एफ एल टीम भी पहुंच कर जानकारी ली,घटनास्थल पर मृतक का शव सड़क के पश्चिम किनारे पड़ा हुआ था, तथा शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि मृतक के सर में दाहिने कनपट्टी के ऊपर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई, मृतक के शव से लगभग दस मीटर पहले मृतक का नया ग्लैमर मोटर साईकिल सड़क के पश्चिम किनारे गिरी हुई थी जिसमें चाबी लगीं हुई थी तथा गाड़ी ऑन पोजिशन में थी, ठीक उससे पहले चप्पल गिरा हुआ था, तथा वहीं मृतक का एंड्राइड मोबाइल भी गिरा हुआ था, पुलिस पदाधिकारी के अनुसार मृतक के पेंट के पॉकेट से तेतालिस सौ चालिस रुपया भी बरामद हुआ, पुलिस पदाधिकारी शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया,
लोगों का मानना है कि मृतक अमरनाथ मण्डल अपनी मोटर साईकिल से कहीं से आ रहा था, पुर्व से घात लगाए अपराधी ने गाड़ी रोक कर मारपीठ कर धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर हत्या कर फरार हो गया,
मृतक के बारे में मिली जानकारी अनुसार मृतक की शादी पुर्व खगड़िया जिले के बेलदौर थाना में हुई थी, जिसमें तीन बच्चा भी है, मृतक दिल्ली पंजाब में रह कर मजदूरों के मेठ का काम करता था, इसी क्रम में किसी माध्यम से अरार थाना क्षेत्र के परसी की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों शादी कर लिया इस पत्नि से भी अमरनाथ मण्डल को दो बच्चे प्राप्त हुए हैं, लेकिन अमरनाथ की पत्नी सौतन बर्दास्त नहीं हो रही थी, तथा उसको लेकर बाहर रहने लगा, बीच में कुछ समय के लिए दूसरी पत्नी अनबन हो गया और वो अपने मायके में ही रहने लगी, लेकिन इधर हाल फिलहाल दूसरी पत्नी को परसी अपने साथ ले गया, वो कहा है इस बात की जानकारी उसके परिवार बालों को भी नहीं, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।