बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला श्रद्धालु से चेन छीनने की कोशिश की। छिनतई का विरोध करने पर बदमाश मुंडन संस्कार कराने आए परिवार पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़े। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सिमरिया गंगा घाट पर स्नान एवं मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैलाने के लिए बदमाशों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई।मारपीट में एक महिला सहित चार लोग चोटिल हुए हैं, लेकिन घर चले जाने के कारण उनका पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया गंगा घाट पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने खदेड़ बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश गंगा में हथियार को फेंककर खुद भी गंगा नदी में कूद गए। हालांकि घटना में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एक पिस्तौल भी पकड़ाया है।रोचकानंद वत्स सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी, छिनतई, गोलीबारी सहित अन्य आपराधिक घटना में वृद्धि हो गई है। सिमरिया घाट पर पुलिस कैम्प था, जिसे एक महीना पहले हटा लिया गया है। श्रद्धालुओं के साथ हुई चेन छिनतई की घटना कोई नई नहीं है। बराबर ऐसी घटनाएं होते रहता है, लेकिन प्रशासन सार्थक पहल नहीं करती है।चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सिमरिया गंगा घाट किनारे दो-तीन लोगों को धौंस जमाने की सूचना उन्हें मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वहां पहुंच और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो कुछ बदमाश दियारा की ओर भागे और कुछ गंगा में हथियार फेक खुद भी कूद गए। तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।