प्रिंस कुमार मिट्ठू
उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में होली को लेकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च उदाकिशुनगंज थाना से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते ,बैक चौक,चौसा चौक फुलौत चौक कॉलेज चौक, सहित कई इलाकों से गुजरा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत सूचना दें।फ्लैग मार्च मैं शामिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जितेंद्र कुमार ठाकुर दरोगा सुबोध रजक दरोगा दीनानाथ राय पीटीआई धनंजय कुमार आदि लोग मौजूद थे ।