उदाकिशुनगंज अनुमंडल नगर परिषद मे गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है.सरकारी स्तर पर इसके लिए फॉगिंग मशीन नही चलाया जा रहा है. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. सरकारी स्तर पर इसके निदान की ठोस व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं.शहरवासी कहते है मच्छरों को भगाने के लिए नगर परिषद के द्वारा फॉगिंग मशीन का उपयोग कब किया जाएगा. मच्छरों की बढ़ती संख्या के कारण रात ही नहीं बल्कि दिन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम होते ही लोगों का किसी स्थान पर बैठना मुश्किल हो जा रहा है. घर में बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी है. शहर के कुछ इलाकों में लोग दिन को ही मच्छरदानी में रहने को मजबूर हो गए हैं.शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं होने के कारण लोग मच्छर भगाने वाले क्वायल, अगरबत्ती जलाकर निजात पाने की कोशिश करते हैं.इसके बावजूद भी मच्छरों का प्रकोप जारी है. जहां एक ओर शहर के गंदगी, नाले का गंदा पानी, नाला जाम की समस्या है. सफाईकर्मियों के नियमित न आने की वजह से गंदगी पसरी रहती है. मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर नगर प्रशासन ने आंखे बंद कर रखी है. मच्छरदानी व मच्छर मारक सभी उपाय भी मच्छरों से पूरी तरह निजात दिलाने में असक्षम साबित हो रहे है.कई तरह गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं लोग.