पूनिया ब्यूरो
पूर्णियाँ। दिनांक 09.05.2024 को समय 20:30 बजे पूर्णियाँ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी मरंगा थाना अंतर्गत उफ्रेल पॉवर ग्रिड के पीछे एक आम के बगीचे में एक बड़े अपराधिक घटना कारित करने के लिए जमा हुए है और इसमें कुख्यात अपराधकर्मी करण कुमार एवं राहुल कुमार भी मौजूद है। तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मरंगा एवं DIU को सम्मिलित करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा मरंगा थाना अंतर्गत उफ्रेल पॉवर ग्रिड के पीछे आम के बगीचे से चार अपराधकर्मी को दो लोडेड देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वे लोग पूर्णियाँ एवं सीमावर्ती जिलों के थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देते है। इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वर्तमान में करण कुमार बिहार पुलिस मुफ्फसील थाना के लूट के कांड में वांछित है।
गिरफ्तारीः-:01. करण कुमार पिता कुमोद दास सा० सुदिन चौक ततमा टोली, थाना सहायक खजांची 02. राहुल कुमार पिता सुधीर प्रसाद यादव, सा० बेलोरी, थाना मुफस्सिल 03. विशाल कुमार पिता दिनेश दास सा नेवालाल चौक शांतिनगर, थाना मरंगा04. अमन कुमार पिता गुरु प्रसाद दास, सा० नेवालाल चौक शांतिनगर, थाना मरंगा सभी जिला पूर्णियाँ।