नाबालिग किशोरी को एक सनकी युवक से शादी नही करना मंगा पङा

मुरलीगंज मधेपुरा (बिहार)

नाबालिग किशोरी को एक सनकी युवक से शादी करने से मना करनाबालिग किशोरी को एक सनकी युवक से शादी करने से मना कर देना इतना महंगा पड़ गया कि किशोरी अब अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मामला मधेपुरा के मुरलीगंज का है। दरसल इस मामले को लेकर पीड़िता की माँ ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। किशोरी की पहचान पूर्णियाँ जिला के जानकीनगर थाना अंतर्गत अशोकनगर बोरारही निवासी दिलीप मंडल की पुत्री प्रतिज्ञा कश्यप के रूप में हुई है। इस मामले में किशोरी की मां गायत्री देवी ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिज्ञा कश्यप शुक्रवार की सुबह तकरीबन आठ बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह में 12वीं में नामांकन के लिए केपी कॉलेज, मुरलीगंज जा रही है। काफी देर बीतने पर जब उसके मोबाईल पर कॉल लगाया गया तो कॉल नहीं लगा। थोड़ी देर बाद उनकी दूसरी बेटी को मुरलीगंज के भतखोड़ा निवासी सुमन मंडल ने अपने बहनोई जयरामपुर निवासी ललन मंडल के यहाँ से कॉल कर प्रतिज्ञा को जान से मार देने की धमकी दी। जिसके बाद जब वो जयरामपुर पहुँची तो लोगों ने बताया कि लड़की को लेकर स्टेशन की ओर गए हैं। स्टेशन जाने पर पता चला कि उनकी लड़की सीएचसी मुरलीगंज में एडमिट है। वहाँ से उनकी लड़की को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और अभी वो जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता की माँ ने बताया कि भतखोड़ा निवासी गजेंद्र मंडल का पुत्र सुमन बीते 28 अप्रैल को उनके घर गया था और जबरन प्रज्ञा से शादी करने की बात कही थी। वही मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं लेकिन सच्चाई तो पुलिस के अनुसंधान के बाद ही सामने आयेगी।