ब्यूरो रिपोर्ट। मधेपूरा
,चुनावी नतीजे को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज , उड़ी नींद एग्जिट पोल के नतीजे से भाजपा खेमा में खुशी का माहौल, विजयी रथ का हुआ बुकिंग राजद खेमा का दावा जीत तो हर हाल में शाहनवाज की होगी, माय समीकरण का मनोबल हाई अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर काउंटिंग की तारीख 4जून को हीं है । अररिया लोकसभा के एन डी ए एवम इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मतगणना में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। मालूम हो की बाजार समिति में मतगणना स्थल बनाया गया है जहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य होगा। इधर मतगणना से पूर्व उम्मीदवारों के साथ साथ समर्थकों की धड़कने भी तेज हो चुकी है।गौरतलब हो की एग्जिट पोल के मुताबिक देश में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनने वाली है ।केंद्र में फिर एक बार मोदी सरकार बनने की खबर के बाद भाजपा समर्थकों में हर्ष का माहौल है। वरीय समाजसेवी सह अररिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय झा जहां ताल ठोक मूंछ पर ताव देकर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह की जीत का दावा कर रहे हैं वहीं यादव के कद्दावर नेता नरपतगंज के प्रखंड प्रमुख मनोज यादव का कहना है कि माय समीकरण एकजुट जीतना शाहनवाज का तय।बहरहाल परिणाम को लेकर अररिया के हर गली मोहल्ले में रोज सरकार बन रही है । चार जून को चुनाव परिणाम आएगा। चुनाव परिणाम को लेकर शहर से लेकर देहात तक चर्चाएं जोरों पर हैं। चुनाव के साथ ही सियासी दलों के नेताओं के जीत-हार के दावे भी तेज हो गए हैं। राजद के बागी उम्मीदवार वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शत्रुध्न प्रसाद सुमन उर्फ शत्रुघ्न मंडल के समर्थकों भी दृढ़ भरोसा है कि वे कामयाब होंगे।*चुनावी नतीजे को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज , उड़ी नींद* यही रात अन्तिम यही रात भारी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।लोकसभा चुनाव के मतगणना में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। मालूम हो की मार्केटिंग यार्ड अररिया में मतगणना स्थल बनाया गया है जहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य होगा। इधर मतगणना से पूर्व उम्मीदवारों के साथ साथ समर्थकों की धड़कने भी तेज हो चुकी है। हालांकि लोगो का मानना है की मंगलवार दोपहर तक हकीकत सामने आ जाएगी ।लेकिन इन सब के बीच प्रत्याशियों की नींद उड़ चुकी है ।