थाना स्तर पर मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक करने की तिथि तय

।न्यूज डेस्क ।मधेपूरा उदाकिशुनगंज,आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के थाना स्तर पर शांति समिति के सदस्यों के साथ […]

।न्यूज डेस्क ।मधेपूरा

उदाकिशुनगंज,आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के थाना स्तर पर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने की तिथि का तये किया गया है. इसके लिए अलग-अलग तिथि का एसडीएम एसजेड हसन ने निर्धारण किया है.इससे संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद उदाकिशुनगंज, नगर पंचायत आलमनगर एवं बिहारीगंज के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष सभी सहायक अभियंता,कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति, सभी सहायक, कनीय अभियंता पीएचईडी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सभी अग्निशाम पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र को पत्र प्रेषित किया गया है.बताया गया है कि दिनांक 17 जुलाई 2024 को मुहर्रम का त्योहार मनाया जाना है.इस निमित्त सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आवश्यक है.अपने-अपने थाना परिसर में सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुहर्रम-2024 के निमित्त शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक की तिथि का हुआ निर्धारण :

थाना का नाम         बैठक की तिथि           समय

उदाकिशुनगंज       04.07.2024।   04:00 बजे

मंजौरा कैम्प          05.07.2024। 03:00 बजे

पुरैनी                     05.07.2024। 04:00 बजे


फुलौत                  06.07.2024    03:00 बजे

चौसा                   06.07.2024     04:00 बजे

अरार                   08.07.2024     03:00 बजे

ग्वालपाड़ा             08.07.2024।    04:00 बजे


बिहारीगंज             09.07.2024   04:00 बजे

आलमनगर            10.07.2024।    03:00 बजे
रतवारा                 10.07.2024।   04:00 बजे

दिए गए निर्देश :

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष,ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी गणमान्य व्यक्तियों को बैठक की सूचना देना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी से कहा गया है कि उक्त निर्धारित बैठक में एसडीएम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज भी भाग लेंगे.

Scroll to Top