पीडीएस दुकानदारों के साथ  एसडीएम ने बैठक की। हर हाल में ई-केवाईसी 30 सितंबर तक करे पूरा।

उदाकिशुनगंज (MTN)
अनुमंडल मुख्यालय के राजनंदन कला भवन में एसडीएम एसजेड हसन ने क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में राशनकार्ड धारकों के ई-केवाईसी को लेकर समीक्षा की गई। एसडीएम ने ई-केवाईसी कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी डीलरों से साफ तौर पर कहा कि ई-केवाईसी का काम हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर बिहार सरकार का खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सख्त है। इसे लेकर लगातार सरकार का निर्देश प्राप्त हो रहा है। इसे लेकर पूर्व में भी सभी डीलरों को निर्देशित किया गया था। यधपि डीलरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ई-केवाईसी के मामले में उनका क्षेत्र पिछड़ रहा है, जो सही नहीं है। हमें हर हाल में विभागीय निर्देशों पर खड़े उतरने की जरूरत है। इस कार्य को मिशन मोड में लाना होगा। कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी आधार सिंडिग का काम ससमय पूरा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की प्रगति काफी धीमी है जो चिंतनीय व खेदजनक है। इसके लिए सार्थक प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप लोगों (डीलर) के द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। जबकि विभागीय निर्देश के मुताबिक कार्यो ससमय निष्पादन करना डीलरों का दायित्व है। प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से इसकी लगातार मोनेट रिंग और ससमय कार्यों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से कहा गया कि नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट भेजें। बैठक में उदाकिशुनगंज के णन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment