उदाकिशुनगंज ।मधेपूरा
बिहार में स्मार्ट मीटर के सहारे चल रही लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल
एक दिवसीय धरना उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में एक अक्टूबर 2024 मंगलवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसको लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेन्दर राम के अध्यकक्षता नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की गई । धरना प्रदर्शन में कहां की राज्य सरकार में अदानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं नागार्जुन कंट्रक्शन कंपनी के साथ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 2025 तक 2 करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का करार किया है ।जिसके तहत अब तक अधिकतम घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सिर्फ 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं जिन बिजली उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है वह लगातार अनाप-शनाप बिलिंग की शिकायत कर रहे हैं ।इससे आम जनता त्राहिमाम कर रही है , लेकिन बिहार सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर नहीं है बल्कि असल में स्मार्ट चीटर बन गया है इसे लगाने लगाए जाने पर तत्काल रोक रोक लगाई जाए अन्यथा इसके खिलाफ राजद सड़क से सदन तक मजबूत से लड़ाई लड़ेगी । जिसकी शुरुआत आज मंगलवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम से हो रही है उन्होंने बताया कि धरना कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंड में प्रखंड प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनीत किए गए हैं ।
कहा कि स्मार्ट मीटर से खास कर मजदूर और किसान बहुत परेशान है पैसा खत्म होते ही अचानक बिजली काट दी जाती है जिसे पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है और बेचारे खुद से रिचार्ज नहीं कर पाते हैं इस कारण घर अंधेरे में डूबा रहता है सरकार को इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और पुरानी मीटर व्यवस्था बहाल करनी चाहिए ।स्मार्ट मीटर लगने से गरीब और मजदूर लोग काफी परेशान है ना ही उसके पास उतनी आमदनी है ना ही एंड्राइड मोबाइल है और ना ही उसे रिचार्ज करने आती है ।बिहार में गरीब लोगों को मुक्त बिजली देने के बदले स्मार्ट मीटर लगाकर नाजायज पैसा ले रही है जिससे गरीब किसान मजदूर लोग काफी परेशान हैं
प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, राजद के वरिष्ठ नेता कांत लाल शर्मा, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, जय नंदन यादव, गजेंद्र यादव, विवेक यादव, छतरी यादव, महेंद्र यादव, मनीर रैन, उप प्रमुख राजेश रंजन यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, सरवन यादव, शंकर यादव, शुभम लाल राम, योगेंद्र राम, अयूब अली खान।