ब्यरौ रिपोट, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)रविवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं शामिल थे।मुख्य रूप से एसडीपीओ अविनाश कुमार भी शामिल हुए। थाना परिसर से शुरू हुए रैली विभिन्न मार्गों मुख्य बाजार पटेल चौक, चौसा चौक, बैंक चौक आदि जगहों होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचे। रैली में शामिल लोगों के हाथों में नशा मुक्ति का स्लोगन लिखा हुआ तख्ती हाथ में था। लोगों को नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न तरह के नारे लगा रहे थे। मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हर लोगों को संकलित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम-सब को मिलकर काम करना होगा। वैसे भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। पुलिस और प्रशासन के लोग पूरी चौकसी के साथ काम कर रही है। नशा और इसके कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं।नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है। वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।उन्होंने लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक बताया। एसडीपीओ ने सामाजिक संगठनों व युवा क्लबों से भी आह्वान किया कि वह इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस को सहयोग करें। जिससे की नशे पर रोक लगा कर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके। वही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारण वश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है । नशा मुक्ति अभियान रैली के दौरान अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने कहा कि नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें, जिससे नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताना है, बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रूप देना है, जिससे नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव यादव ,पूर्व मुखिया संजीव कुमार झा वार्ड पार्षद अजय कुमार मंडल,रणजीत कुमार मिश्रा,रवि राय,अभिनव कुमार,मुकेश कुमार,राकेश सिंह, विक्रम साह,निलेश यादव, देवनारायण राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।