गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न

,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी बना रहा. नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर अभ्यर्थी और समर्थकों से गुलजार रहा. नामांकन परिसर के बाहर समर्थक जिंदा बाद के नारे लगाते रहे. चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ. अंतिम दिन गुरुवार को 15 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. यहां पर तीन दिसंबर को मतदान होना है. प्रखंड कार्यालय में 15 अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित ने बताया कि नामांकन के लिए अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु शहजादपुर पैक्स से ध्रुव कुमार झा,रहटा फनहन पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मतीन उद्दीन, मंजूर बैठा सहित दो, जौतेली पैक्स के लिए मिथिलेश कुमार मेहता,पीपड़ा करौती पैक्स के लिए एक, किशुनगंज पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मंटू यादव सहित दो, नयानगगर पैक्स के लिए राजेन्द्र शर्मा उर्फ राजू शर्मा, बुधमा पैक्स के लिए दो, बीड़ी रणपाल पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रभूषण मोदी, रत्नेश कुमार यादव सहित तीन अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार तक नामांकन दाखिल करने का तिथि निर्धारित था. उन्होंने बताया कि बाराही आनंदपुरा पैक्स में निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है. बाकी बचे 6 पैक्स मधुबन,लश्करी,लक्ष्मीपुर, मंजौरा , खाड़ा और गोपालपुर में वर्ष 2026 में चुनाव होगी. वजह कि उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, वहां लेट से चुनाव हुई थी. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखे गए. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दारोगा धनेश्वर मंडल , पुअनि अमृता कुमार काफी मुस्तैद दिखें। हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखें हुए थे. जांच प्रक्रिया के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गया.

Leave a Comment