Breaking News कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण

Breaking News उदाकिशुनगंज

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी 30 सितंबर को 10:45 में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई। विभिन्न अनियमितताओं को लेकर बीईओ ने वार्डन प्रतिमा कुमारी को 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है। निरीक्षण के दौरान
पाया गया कि विद्यालय परिसर में गंदा पानी भरा हुआ था जो बहकर बीआरसी के सामने जमा होता रहता है, जिससे दुर्गंध आती रहती है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन प्रतिमा कुमारी, अंशकालिक शिक्षिका गायत्री कुमारी, दीपा कुमारी, लेखपाल मिताली कुमारी अनुपस्थित पाई गई। चूल्हा पर रोटी और छोला का नाश्ता बन रहा था जबकि नाश्ता में चुरा और दही देना था। छात्राएं खेल परिसर में नाश्ता कर रही थी जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। किचन सेट बंद पाया गया, शौचालय एवं स्नानागार गंदा पाया गया। छात्राएं विद्यालय अवधि में विद्यालय में न होकर आवास पर थी जो खेद का विषय है। वास्तविक उपस्थित 24 छात्राएं उपस्थित पाए गए। इन सारी कमियों के लिए साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण 24 घंटा के अंदर कार्यालय में समर्पित नहीं करने पर मान लिया जाएगा कि आपको इस संदर्भ में कुछ नहीं कहना है एवं विभाग एकतरफा कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी।

इसे भी पढ़े बाढ़ के खतरा को देखते हुए एसडीएम ने अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक

Leave a Comment