मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा दिनदहाड़े फायरिंग से लोग सकते में है दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला अब आम हो गया है पुलिस का हाथ अपराधियों की पकड़ से अब कोसों दूर है अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पाई इसलिए आम जाने में है भयभीत और व्यापारी वर्ग के लोग आक्रोश मै है,व्यापारी लोग को हमेशा अनहोनी की चिंता लोगों को अब हमेशा चिंता सता रही है कि अपराधी के निशाने पर अगला व्यक्ति कौन होगा यह पता नहीं, अपराधी मस्त है पुलिस उनके आगे पस्त है इससे तो साफ है कि बदमाश कभी भी दूसरी वारदात को अंजाम दे सकता है वही जनता मेडिकल के प्रोपराइटर सहित लोगों ने थाना अध्यक्ष के कार्य शैली पर सवाल उठा रहे हैं उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष नशा कारोबार अपराध के साथ गांठ में है जब तक थानाअध्यक्ष को नहीं हटाया जाता तब तक अपराध बेलगाम होते जाएंगेवही सहित आम लोग ने बताया कि पहले हम लोग 9:10 बजे घर जाते थे अब संध्या के 5:00 ही घर के अंदर छुप जाते हैं ताकि अपराधी के निशाने पर हम लोग नहीं हो जा लगातार 5 महीना से इस तरह की अपराध अपराध कमी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है।